मां, एक शब्द में समेटा गया स्नेह, प्यार और सुरक्षा का अनमोल बंधन। भारतीय संस्कृति में मां का स्थान सर्वोपरि है। हिंदी शायरी (Maa Shayari ) के माध्यम से हम अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं, जो शब्दों में बयां नहीं हो पाती। इस लेख में, हम मां पर आधारित कुछ बेहतरीन शायरी
Maa shayari
मेरी तकदीर में कभी कोई गम नहीं होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक मेरी माँ को होता!
माँ के लिए क्या लिखूं यारों,
मै खुद माँ की लिखावट हूँ!
मेरी माँ आज भी अनपढ़ ही है,
रोटी एक माँगता हूँ लाकर दो देती है!
जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मै खुद से पहले मेरी माँ को जानता हूँ!
मेरी माँ का आशीर्वाद वो टिका है,
जिसके सामने हर मुश्किल हर दर्द फीका है!
जब तक मेरे सर पर माँ का हाथ है,
फर्क नहीं पड़ता कौन मेरे खिलाफ है!
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती!
मैंने कभी भगवान को नहीं देखा, लेकिन मुझे इतना
यकीन है की, वो भी मेरी माँ की तरह होगा!
माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए,
ये तो बस ख्याल ही हो सकता है!
माँ सबकी जगह ले सकती है लेकिन कोई
माँ की जगह नहीं ले सकता!
Maa Shayari in hidi
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन माँ तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा!
जब तकलीफ हो जीने में तब,
माँ को बसा लेना सीने में!
पेट पे लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है,
एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है!
बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी मेरा दिल,
मै अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ!
अब भी चलती है जब आंधी कभी गम की,
माँ की ममता मुझे बाहों में छुपा लेती है!
होगा कोई जिसे सारा जहाँ चाहिए,
मुझे तो बस मेरी माँ चाहिए!
लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती,
एक माँ ही है जो हमसे कभी खफा नहीं होती!
मांगने पर कहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैर में ही तो वो जन्नत होती है!
चलती फिरती आँखों से अंजा देती है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखि लेकिन माँ देखि है!
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ से माँ टूट जाती है!
Maa Shayari
जिंदगी की पहली शिक्षक माँ, जिंदगी की पहली दोस्त माँ,
जिंदगी भी माँ क्योंकि, जिंदगी देने वाली भी माँ!
माँ के वगैर घर सूना होता है,
और बाप के बगैर जिंदगी!
जो दर्जा माँ का था वो माँ को दिया है,
मैंने बटुए में कभी महबूब की फोटो नहीं रखी!
जब तक मेरे सर पर माँ का हाथ है,
फर्क नहीं पड़ता, कौन मेरे खिलाफ है!
हम खुशियों में माँ को भले भूल जाए,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ!
सीधा साधा भोला भला में ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ मै आज भी तेरा छोटा बच्चा हूँ!
माँ हमें अच्छी जिंदगी जीने की राह बताती है,
और माँ के बिना जीवन नीरस हो जाता है,
माँ के बिना इस सारी दुनिया की कल्पना करना भी मुश्किल है!
किसी को सफलता तो किसी को प्रोपटी मिली,
पर मै खुश हूँ क्योंकि मुझे भगवान के रूप में माँ मिली!
ममता के सागर से भरी है वो माँ की मूरत,
उसके साथ हर चीज़ होती है खुबसूरत!
एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती,
एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी!
एक माँ अपनी बेटी की सबसे बड़ी ताकत होती है,
जब माँ साथ होती है तो ही बेटी कामयाब होती है!
दुनिया में सबसे न्यारी होती है बेटी,
माँ के लिए सबसे प्यारी होती है बेटी!
माँ हमें डांटती है लेकिन वो खुद भी रोती है,
वह कोई और नहीं हमारी माँ होती है!
मैंने तुम्हे जीवन का उपहार नहीं दिया,
जीवन ने मुझे तुम्हारा उपहार दिया है!
अपने उन नाजुक क़दमों से कुछ दुरी तय कर लेती है,
मेरी बेटी जब डगमगाती है तो मेरा हाथ पकड़ लेती है!
Maa Shayari
धुप हो या बरसात संग संग चलती है,
हाँ जनाब वह मेरी बेटी है जो मेरे संग पग पग चलती है!
जितना भी देखो उसे देखे थकती नहीं ये आँखे,
क्यूंकि साहब बेटियाँ होती ही है खुदा की नियामते!
मै खुद पर गुरुर क्यों न करू मेरी माँ जो कहती है की,
बेटी तू हजारो में नहीं बल्कि दुनिया में एक है!
कोई भी बेटी और माँ कभी अलग नहीं रह सकती,
फिर चाहे उनके बिच में कितनी भी दुरी क्यों न हो!
औरत हूँ अभिशाप नहीं हूँ, बेटी हूँ कोई पाप नहीं हूँ,
क्यूँ इतना भेदभाव है मन में क्यू इतना अस्वीकार है दिल में
heart touching maa shayari
किसी ने रोजा रखा, किस ने उपवास रखा,
कबूल उसका हुआ जिसने माँ-बाप को अपने पास रखा!
दिल की गहराइयों से एक सबक सिखा है,
बिना माँ बाप के सारा जीवन फीका है!
पिता हमेशा निम के पेड़ जैसा होता है,
जिसके पत्ते भले ही कडवे हो पर वह छाया हमेशा ठंडी देता है!
दम तोड़ देती है माँ-बाप की ममता जब,
बच्चे कहते है की तुमने किया ही क्या है हमारे लिए!
माता पिता वो हस्ती है जिसके पसीने की
एक बूंद का कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती!
माता पिता का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पाँव पकड़ने की जरुरत नहीं पड़गी!
आपको कोई जरुरत नहीं है किसी पूजा पाठ की,
अगर आपने सेवा की होगी अपने माँ बाप की!
इज्जत भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी,
सेवा करो माँ बाप की जन्नत भी मिलेगी!
कहते है की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग क्यों अपने माँ बाप का प्यार भूल जाते है!
थके होते हुए थककर सोते नहीं देखा,
पिता को मैंने कभी रोते नहीं देखा!
Maa Shayari
अगर माँ बाप तुम्हारी वजह से खुश है,
तो अपनी जिंदगी के बादशाह हो तुम!
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के,
सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते है!
जो औलाद अपने माता पिता को खुश ना रख सके,
उन बच्चो की हर इबादत बेकार है!
जिस माँ ने तुम्हे बोलना सिखाया है,
अपनी जुबां की कलाएं उनके आगे मत चलाओ!
अपनी आँखे बंद होने तक जो प्रेम करे वो माँ है,
परंतु आँखों में प्रेम न जताते हुए भी जो प्रेम करे वो पिता है!
माँ की दुआए और पिता का प्यार,
याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार!
ज़माना बनावटी है हर तरफ से मतलब के सलाम आएँगे,
और किसी का कितना भी कर लेना आखिर में माँ बाप ही काम आएँगे!
मुझे छाओं में रखा खुद जलता रहा धुप में,
मैंने देखा है एक फ़रिश्ता मेरे पिता के रूप में!
पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है,
सूरज गर्म जरुर होता है लेकिन अगर न हो तो अंधेरा छा जाता है!
माता पिता की नसीहत सब को बुरी लगाती है लेकिन,
माता पिता की वसीहत सबको अच्छी लगती है!
Maa Shayari
तुम्हारे हर सुख दुःख में साथ रहूंगा,
जितना मुझे आपने दिया उससे कई गुना में आपको दूंगा!
पापा पल पल प्यार देते है,
अपनी जिंदगी हम पर वार देते है!
बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते है,
मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते है!
पापा मुझको भूल न जाना, गलतियाँ मेरी दिल पर मत लेना,
भूल हो जाती है मुझ नादान से, अपने बेटी को हमेशा गले लगाना!
बच्चे वसीयत पूछते है, रिश्ते हैसियत पूछते है,
वह मेरी माता-पिता ही है जो मेरी खैरियत पूछते है
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फ़िक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें, लेकिन पाप के प्यार में असर बहुत है!
मुझसे मोहब्बत है अपने हाथों की सब उँगलियों से,
ना जाने पापा ने कौन से उंगली को पकड़कर चलना सिखाया था!
कभी है धरती तो कभी आसमान है पिता,
मेरी आन भी है और मेरी जिंदगी की शान भी है पिता!
Maa Shayari hindi
जब दवा काम नहीं आती,
तब माँ की दुआ काम आती है!
माँ से जीवन अच्छा है, माँ के बिना सब कच्चा है,
मै बड़ा कितना भी हूँ, पर माँ के लिए तो बच्चा हूँ!
बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ!
तेरे ही आँचल में निकला बचपन, तुझसे ही जुडी मेरी हर धड़कन,
कहने को तो सब माँ कहते, लेकिन मेरे लिए है तू भगवान!
एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई,
मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है!
सर पर हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाए,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाए!
माँ कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है,
दिल की और जुबा की दोनों भाषा समझती है!
हर दर्द हर मुसीबत से अकेले ही निकालती है,
किसी माँ से पूछना वो बेटी कैसे पालती है!
पढ़ी लिखी हो या अनपढ़ हो, जिंदगी में आगे कैसे बढना
है वो माँ ही सिखाती है!
उसके आँचल में मुझे बहुत सुकून मिलता है,
जिंदगी खुशनुमा लगती है, जीने का जूनून मिलता है!
Maa shayari in hindi 2 linee
उनके लिए हर मौसम बहार होता है,
जिनके हिस्से में माँ का प्यार होता है!
मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है लेकिन मुझे
इतना यकीन है की वो भी मेरी माँ की तरह होगा!
वो लिखा के लायी है किस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी की बेटा सफ़र में है!
दुनिया में एक माँ ही ऐसी शख्स है जो अकेले सबके
किरदार निभा सकती है, लेकिन माँ का किरदार कोई और नहीं निभा सकता!
अगर तुम घर में बैठी हुई माँ को खुश रखोंगे तो
मंदिर में बैठी हुई माँ अपने आप खुश हो जायेगी!
कौन कहता है बचपन वापस नहीं आता, कभी माँ की
गोद में सर रखकर तो देखो, बड़े होने का मन ही नहीं करता!
हर औलाद के नसीब में एक अच्छी माँ ही होती है,
लेकिन हर माँ के नसीब में हर औलाद अच्छी नहीं होती!
अब हर चहरे में कमी नजर आती है,
मै ने अपनी माँ को कुछ ज्यादा देख लिया!
ढूँढती है ये आँखे इस अनजान शहर में एक चेहरा,
याद दिलाती है माँ की जब पड़ोस वाले घर से गुजरता हु मै!
तुझसे प्यार है कितना यह बताना जरुरी नहीं,
बस इतना जान ले माँ तेरे बिना जिंदगी मेरी पूरी नहीं!
हालातो के आगे जब साथ न जुबा होती,
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वो सिर्फ माँ होती है!
और कितना पराया करेगी ये दुनिया मुझे,
काश ऐसे वक्त में मेरी माँ मेरे साथ होती!
कितनी मांगी है उसने दुआ जानते हो,
तुम मेरी माँ के बारे में भला क्या जानते हो!
तेरे दामन में सितारे है तो होंगे ऐ फलक,
मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी!
जब कभी जिंदगी में खुशियों की बात आती है,
भर जाती है मेरी आँख और बस माँ याद आती है!
माँ मेरी दौलत है और माँ ही मेरी शान है,
उसके कदमो में ही तो मेरा सारा जहां है!
माँ की आगोश में कल मौत की आगोश में आज,
हम को दुनिया में ये दो वक्त सहाने से मिले!
अपने बच्चो के लिए लड़ जाती है सारे जहां से,
इतनी हिम्मत ना जाने माँ में आती है कहाँ से!
हार जाता हूँ मै जब जिंदगी की रेस,
माँ हौसला बढ़ा देती है सर पे हाथ रखकर!
सच्चा प्यार करने वाला देखना है तो,
वस एक नजर अपनी माँ को देख लेना!
मेरी ख्वाहिश है की मै फिर से फ़रिश्ता हो जाऊं,
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊं!
तूने तो रुला के रख दिया ऐ जिंदगी,
जाकर पूछ मेरी माँ से कितने लाडले थे हम!
सब तरह की दीवानगी से मुखातिब हुए हम,
पर माँ जैसा चाहने वाला ज़माने भर में ना था!
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ ने गोद में उठाकर जब प्यार किया था!
माँ कई बार मेरे लिए सब से लड़ी है माँ ही
जीवन को जोड़कर रखने वाली कड़ी है!
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक कर करूँ तेरा सजदा,
तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा!
साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,
कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं बदलती है!
माँ दुनिया की वह हस्ती है
जिनके कदमो के नीचे जन्नत होती है!
माँ कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है,
दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है!
Maa Shayari In Hindi
ऐ अँधेरे देख ले मुहँ तेरा क़ाला हों गया,
माँ ने आँखे खोल दी घर मे उजाला हो गया!
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी अदा कौन करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना वरना,
हमारे लिए दुआ कौन करेगा!
मेरे हर एक आहट का एहसास होता है,
जिसके पास माँ होती है उसके ऊपर,
ऊपर वाले की महर होती है!
हर छोटी चीज़ भी पता नहीं क्यों लगती ख़ास है,
माँ के साथ रहने में जिंदगी में अलग ही मिठास है!
बहुत देखे है हमने इश्क में जान लुटाने वाले,
कोई उस माँ से भी जाकर के पूछे कितनी
सिद्दत से पाला है रातों में उठ उठकर!
माँग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहां मिले,
फिर वही गोद, फिर वही माँ मिले!
मुझे इतनी फुर्सत कहाँ थी की मै तकदीर का लिखा देखता
बस अपनी माँ की मुस्कराहट देख कर समझ जाता था
की मेरी तकदीर बुलंद है!
किसी को घर मिला तो किसी के हिस्से में दौलत आई,
मै मेरी माँ का लाडला था इसलिए मेरे हिस्से में माँ आई!
मैंने कल सब चाहतों की सब किताबे फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज़ पर लफ्ज़-ऐ-माँ रहने दिया!
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरो पर खडा हो गया,
माँ तेरी ममता की छावं में जाने कब बड़ा हो गया!
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमा कहते है,
जहां में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है!
अगर जिंदगी में रब से कुछ मांगना है तो अपने माँ बाप
की लम्बी उम्र मांगना, क्योंकि इनसे ज्यादा प्यार आपके
और कोई नहीं करता!
जिंदगी में बादशाही पैसे से नहीं
बल्कि माँ-बाप के साए से मिलती है!
नादान है वो लोग जो माँ-बाप का अपमान करते है,
माँ-बाप तो वो रत्न है जिन्हें भगवान भी प्रणाम करते है!
माँ-बाप का सहारा बने,
जैसे बचपन में वो आपका थे!
बा-बाप की दुआ के आगे तो
तकदीर भी लाचार हो जाती है!
माँ-बाप को तोहफे में कामयाबी दो,
बाकी सब तो वो खुद भी कमा लेते है!
लिबाज कितना भी कीमती क्यों ना हो,
घटिया किरदार को नहीं बदल सकता!
उसे जरुरत नहीं किसी पूजा पाठ की,
जो हर दिन सेवा करता है अपने माँ-बाप की!
माँ की ममता और पिता की क्षमता
का अंदाजा लगाना भी संभव नहीं!